Thursday, 19 February 2015

बड़े पर्दे से ऊतर गये राज और सिमरन

मराठा मंदिर में रिकॉर्ड तोड़ 1009 हफ्तों का लंबा सफ़र तय करने के बाद 'डीडीएलजे' ने अब विदा ले ली। 20 सालों से चल रही फिल्म 'दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे' का ऐतिहासिक सफ़र आज (19 फरवरी, 2015) को खत्म हुआ। अब आप बॉलीवुड के 'किंग' शाहरूख खान और काजोल स्टारर फिल्म 'दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे' मुंबई के मराठा मंदिर में नहीं देख पायेंगे। बड़े पर्दे पर यह एक लोती ऐसी फिल्म है जिसने इतना लंबा सफर तय किया है।

No comments:

Post a Comment