![]() |
| एबीसीडी 2 फिल्म के सेट पर लगी आग |
रैमो डिसूजा के निर्देशन में बन रही फिल्म 'एबीसीडी 2' के सेट पर मौजूद कास्ट और क्रू के लोग घबरा गए।
हालांकि इस हादसे में किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है।
फिल्म का सेट गोरेगांव मुंबई के फिल्म सिटी में बना हुआ था।
सेट पर एक गाने के शूटिंग के दौरान वहां लगी लाइटों में आग लग गई।
खबरों के अनुसार, 'सेट पर करीब 600 लोग मौजूद थे और स्टेज पर डांस की रिहर्सल चल रही थी।
तभी अचानक बैकस्टेज की छत से आग की लपटें गिरने लगी।
सेट पर मौजूद सभी घबरा कर स्टूडियो से बाहर भागने लगे।
उस दिन शूट टाल दिया गया।'
वरुण के प्रवक्ता ने कहा, 'रैमो और वरुण ने सेट खाली कराने में मदद की।
किसी को चोट नहीं आई।
एक हफ्ते का शूट बचा है और इसे जल्द ही शुरू कर लिया जाएगा।'
रैमो ने कहा, 'सबकुछ ठीक है और किसी को चोट नहीं लगी।'
.jpg)
No comments:
Post a Comment