Wednesday, 11 February 2015

जॉन हुये जख्मी, बुलाना पड़ा डॉक्टर


जॉन अब्राहम और नाना पाटेकर की आने वाली मूवी 'वेलकम बैक' की शूटिंग शुरू हो गई है। इस फिल्म को लेकर खबरें आ रही हैं कि शूटिंग के दौरान जॉन घायल हो गये। उनके हाथों में कट्स लग गये और तुरंत सेट पर डॉक्‍टर को बुलाया गया। जॉन के साथ यह हादसा तब हुआ जब दुबई के रेगिस्तान में वो हमर कार चला रहे थे। उनकी पीठ में मोच आ गयी। वहीं एक और एक्शन सीन में उन्‍हें कांच तोड़ने थे तभी वे जख्मी हो गए।

No comments:

Post a Comment