Saturday, 28 February 2015

एक मिनट में करीब 200 फिल्में डाउनलोड हो सकतीं हैं

फिल्में, movies, 5g, internet, 5 जी इंटरनेट, 5g internet
एक मिनट में करीब 200 फिल्में डाउनलोड हो सकतीं हैं
ब्रिटिश शोधकर्ताओं ने इंटरनेट की स्पीड में नई कामयाबी को हासिल करने की उम्मीद जताई है।
 5जी कनेक्शन की स्पीड टेस्टिंग के दौरान एक टेराबाइट प्रति सैंकड की स्पीड हासिल करने का रिकॉर्ड बनाया है। 
इसका मतलब यह होता है कि आने वाले कुछ वक्त में 1 सैंकड में 30 फिल्म यानी एक मिनट में करीब 200 फिल्में डाउनलोड कर सकेंगे।
सरे यूनिवर्सिटी के 5जी इनोवेशन सेंटर के शोधकर्ताओं ने वर्तमान डेटा कनेक्शन की स्पीड से हजारों गुना तेज स्पीड हासिल की।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, 4जी इंटरनेट की औसत डाउनलोड स्पीड से 65 हजार गुना ज्यादा है।
 शोधकर्ताओं के अनुसार 2018 में इस तकनीकी का इस्तेमाल सार्वजनिक रूप से हो सकता है।
एक टेराबाइट प्रति सैंकड की स्पीड को वायरलेस रूप दिया गया है।
ब्रिटेन के शोधकर्ताओं से पहले सैमसंग इलेक्ट्रानिक्स ने 5जी की स्पीड हासिल की थी जो सरे यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं से महज एक प्रतिशत ही कम है।

No comments:

Post a Comment