मुंबई। बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान अपनी आगामी फिल्म ‘फैन’ को लेकर खासा उत्साहित हैं। इस
फिल्म को लेकर शाहरुख खूब मेहनत कर रहे हैं। शाहरुख ने ट्विट करके बताया है कि बच्चों
को यह फिल्म व मेरी मेहनत जरूर पसंद आयेगी।सुपरस्टार शाहरुख खान इस फिल्म के जरिये अपने किसी खास और करीबी को प्रभावित करना चाहते हैं।
वह खास करीबी कोई निर्देशक या लेखक नहीं बल्कि उनके नन्हें प्रशंसक हैं। शाहरुख ने शुक्रवार को ट्विटर पर लिखा, "फिल्म 'फैन' में प्यारे प्यारे और मेहनती बच्चों के साथ काम किया है। आशा है कि बच्चों को यह फिल्म और मेरी कोशिश पसंद आएगी."
पीछले साल शाहरुख ने फाराह खान की फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ में अपने अभिनय से दर्शक का दिल जीत लिया था। अब मनीष शर्मा के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘फैन’ में शाहरुख खान अपना पूरा ध्यान लगा रहे हैं। फिल्म ‘फैन’ में शाहरुख किसी नामी हस्ती के प्रशंसक की भूमिका अदा करते दिखाई देंगे।
No comments:
Post a Comment