NIKHIL SRIVASTAVA/-
माया नगरी की माया कौन अपना और कौन पराया ?
सालों से चली आ रही
फिल्म इन्डस्ट्री को भगवान ना करे किसी की नज़र लगे, पर एक बात तो जरूर कहूंगा कि यहाँ कौन
अपना है और कौन पराया यह पता करना नामुमकिन सा है? कभी किसी की दुश्मनी की खबरें आती हैं
तो कभी दोस्ती की ।
सालों से नामी जोड़ी जिनकी दुश्मनी एक मिसाल थी , लोग कही हो रहे झगड़े पर कहा करते है कि शाहरूख सलमान की तरह लड़
रहे हैं।
पर अचानक ही बाबा सिद्दकी की इफतार
पार्टी में दोनों गले मिलते नजर आये । जिसे देख दोनों की लडाई को लेकर सोशल नेटवर्किग साइट पर
मजे लेने वालों का मुह उतर गया औरउनकी शक्ल एसी हो गयी जैसे नेट कर
सर्वर डाउन होने के बाद साइट के खुलने के इन्तजार में हो जाती है।
इसके बाद शाहरूख सलमान फिर से एक एवार्ड फन्कसन में गले मिलते
दिखाई दिये तो मिडिया में खबरें बन गई की ये कोई पब्लीसिटी सटंट तो नहीं है? पब्लीसिटी सटंट हो या नहीं हो पर एक बात
तो तय है
कि माया नगरी की माया को समझ पाना मुश्किल ही नही ना मुम्किन है।
ये तो रहीं सलमान और शाहरूख की बात, पर अापने कैट वार के बारे में सुना होगा? फिल्म इंडस्ट्री में आयदिन दो हिरोइनों के बीच हो रही लडाई की खबर आपको सुनने को मिल ही जायेगी । पर इनको तेा समझना सेहत के लिये खतरे से खली नहीं है। क्यों इनके उपर तो एक ही कहावत कही जा सकती है। ‘‘आज बैर और कल प्यार‘‘ पब्लीसिटी के लिये हो रहे इस वार और प्यार को सिर्फ हम एन्जोय ही कर सकते है क्योंकि ये समझना मुश्किल है की कौन अपना है और कौन पराया। ये तो बस माया और आँखों का धोखा है। और इनके लिये खबरों में बने रहने का आसान तरीका।
ये तो रहीं सलमान और शाहरूख की बात, पर अापने कैट वार के बारे में सुना होगा? फिल्म इंडस्ट्री में आयदिन दो हिरोइनों के बीच हो रही लडाई की खबर आपको सुनने को मिल ही जायेगी । पर इनको तेा समझना सेहत के लिये खतरे से खली नहीं है। क्यों इनके उपर तो एक ही कहावत कही जा सकती है। ‘‘आज बैर और कल प्यार‘‘ पब्लीसिटी के लिये हो रहे इस वार और प्यार को सिर्फ हम एन्जोय ही कर सकते है क्योंकि ये समझना मुश्किल है की कौन अपना है और कौन पराया। ये तो बस माया और आँखों का धोखा है। और इनके लिये खबरों में बने रहने का आसान तरीका।

No comments:
Post a Comment