Monday, 16 March 2015

शाहरुख अपने प्यारे पैट डेश की मौत से दुखी

Shahrukh khan, dog dash, dash, shahrukh with dash
शाहरुख अपने प्यारे पैट डेश की मौत से दुखी
मुंबई। शाहरुख खान इन दिनों काफी दुखी हैं।

 उनके दुख की वजह कुछ और नहीं बल्की उनके प्यारे डॉग "डैश" की मौत है।

हाल ही में टि्वटर पर शाहरूख खान ने अपने पेट डैश को श्रद्धांजली देते हुए लिखा "बहुत सारा प्यार उसके लिए जो कभी जाहिर नही कर सकता,बिल्कुल प्यारा जो सच्चाई का प्रतीक था मेरे डैश को आर आई पी"।

साथ ही शाहरूख ने टि्विट में बताया कि डैश की तबीयत कुछ दिनों से ठीक नहीं थी और उसका निधन हो गया।

गौरतलब है कि शाहरूख के अलावा बॉलीवुड में डॉग लवर्स की लिस्ट काफी लंबी हैं। 

सलमान खान,अनुष्का शर्मा,अमिताभ बच्चन ये सभी डॉग लवर्स हैं।

Buy Manorama Yearbook 2015 (Book & CD)

No comments:

Post a Comment