![]() |
| साइंस का डोज देने लखनऊ पहुंचा मिक्की वायरस |
आप सब जानते होंगे कि अभी तक मनीष अपने सेंस ऑफ ह्यूमर से हम सबको हंसाते आये हैं।
मनीष ने पत्रकारों से बात करते हुये अपने शो ब्रेन बूस्टर्स @9 के बारे मेें बताते हुये कहा कि यह शो 2 मार्च नेशनल ज्योग्राफिक पर प्रसारित किया जायेगा।
जिसको मनीष होस्ट करेंगे। साथ ही साथ अपनी एंकरिंग के हुनर से दर्शकों के दिमाग को बूस्ट करने की कोशिश करेंगे।
आपको बता दें कि इससे पहले मनीष नेट गियो पर साइंस ऑफ स्टूपिड नाम का शो होस्ट करते नज़र आये हैं।

No comments:
Post a Comment