क्या हिरोइंस को पसंद हैं शादीशुदा मैंस ?
क्या हिरोइंस को पसंद हैं शादीशुदा मैंस ?

ग्लेमर की दुनियां बॅालीवुड में हर कोई अपने को चकाचौंद से भरपूर रखता है। चाहे वो हिरो हो या हिरोईन उम्र कितनी भी हो पर समय हार मानके, उनके लिये पीछे ही रहता है। इसलिये तो उम्र से कम दिखते हैं हिरो और हिरोईन। पर आपने कभी सोचा है कि अधिकतर हिरोईने अपने से ज्यादा उम्र के मैंस से ही क्यों शादी करती हैं? बोले तो उनसे जिनकी एक शादी हो चुकी होती है। असली कारण तो हिरोईने ही जाने । पर एक बात गौर करने वाली है कि ज्यादातर हिरोईने कम उम्र में शादी नहीं करती । इसलिये शायद ये सोचती होंगी करियर खत्म होने से पहले तजूरबेदार बंदे के साथ सैंटल हो जायें। पर आपने एक बात पर और गौर किया है कभी कि ये सभी मेन्स अरब या खरबपति ही होते है।
पूरानी हिरोईनो में शबाना आजमी, हैलेन, श्री देवी और नयी में करीना, रानी मुर्खजी, और भी बहुत सी हिरोईने हैं जिनका इस लिस्ट में नाम है। रानी मुर्खजी की शादी में इसलिये टाइम लगा क्योंकि आदित्य चौपडा को उनकी पहली बीवी से तलाक नहीं मिला था। तलाक मिलते ही दोनों ने शादी कर ली । पर समय के साथ आगे बढने वाली दुनिया बालीवुड में एैसा क्यों होता आ रहा है? शायद अपनी लाइफ को हिरोईन्स का ये एक आसान तरीका है। वैल सैटेल्ड आदमी के साथ शादी करो और मस्त जीयो। या फिर कोई और वजह?
No comments:
Post a Comment