Tuesday, 13 May 2014
वरुन धवन की कुछ जानी अनजानी बातें
वरुन धवन , बालीवुड के जाने माने अभिनेता और फिल्म निदेर्शक देवीड धवन के पुत्र हैं। इनकी मां का नाम करुणा धवन है। आज हम इनके बारे में जानेंगे। वरुन धवन का जन्म 24 april 1987 में मुम्बई में हुआ। इन्होंने बिज़नेस मैनेजमेंट की पढा़ई Nottingham Trent University की। 2010 में आई मूवी माई नेम इज़ खान में वरुन धवन ने करन जौहर के साथ सह निर्देशन किया। वरुन धवन ने एक्टिग में पहला कदम 2012 में आई Student of the Year से रखा। जिसके लिये इन्हें Best Male Debut के लिये फिल्म फेयर में नोमिनेट किया गया। Student of the Year में किये गये इनके काम को मिडिया ने भी खूब सराहा।तेलगू फिल्म कनदिरेगा के रिमेक, मैं तेरा हिरो में वरुन धवन दोबरा दिखाई दिये । जिसके निर्देशक वरुन के पिता देविड धवन थे। इस पिच्चर में वरुन की कामेडी की खूब तारीफ हुई। वरून की आने वाली मूवी Humpty Sharma Ki Dulhania में रोमांटिक कामेडी करते दिखेंगे। वरुन ABCD के सिकवल में भी ड़ांस करते दिखेंगे । Awards and nominations
Labels:
Bollywood
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

.jpg)
No comments:
Post a Comment