'बदलापुर' को मिला 'ए' सर्टिफिकेट
अभिनेता वरुण धवन की आने वाली फिल्म 'बदलापुर' को सेंसर बोर्ड की तरफ से 'ए' सर्टिफिकेट थमाया गया है। दरअसल बोर्ड ने फिल्मकार राघवन को फिल्म से कुछ हॉट और हिंसक सीन्स हटाने का निर्देश दिया था लेकिन राघवन ने इनकार कर दिया। फिल्म में वरुण धवन के साथ यामी गौतम आयेंगी नज़र, हुमा कुरैशी और नवाजुद्दीन सिद्दाकी भी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में वरुण एक टफ लुक में नजर आयेंगे।
No comments:
Post a Comment