![]() |
| सलमान ने विराट को कहा 'चिकना छोरा' |
सलमान के फैंस उनके इस
अंदाज के कायल भी हैं।
सलमान ने ऐसा ही दिलचस्प बयान टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली
पर दिया है।
सलमान ने विराट को 'चिकना छोरा' कहा।
इतना ही नहीं सलमान ने आगे कहा कि वह विराट जितने
चिकने नहीं हैं।
यह सारी बातें सलमान ने
दूबई में एक ज्वेलरी शॉप के उद्घाटन के मौके पर कहीं।
पत्रकारों
से बात करने के दौरान सलमान ने कहा, ''मुझे
नहीं लगता कि मैं विराट कोहली जैसा हूं, मैं
विराट जितना चिकना नहीं दिखता यार।''
सलमान का उनकी शादी के
सवाल का कहना था कि ऐसा कई बार हुआ, "मैं
शादी करते-करते रह गया, क्योंकि
लगता है भगवान मुझ पर कुछ ज्यादा ही मेहरबान हैं।
आप
मेरे इस बयान का मतलब शादीशुदा लोगों से पूछ सकते हैं।"
सलमान ने आगे कहा, "एक न एक दिन तो किस्मत दगा देगी ही
और मुझे लगता है जल्द ही वह दिन आने वाला है।''

No comments:
Post a Comment