Monday, 23 February 2015

विज्ञापन में दिखायेंगे आलिया और सिद्धार्थ अपनी कैमिस्ट्री

आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा, विज्ञापन, करन जौहर, Students of the year, बॉलीवुड
विज्ञापन में दिखायेंगे आलिया और सिद्धार्थ अपनी कैमिस्ट्री
बॉलीवुड  की क्यूट व जानी  मानी  अदाकारा आलिया भट्ट और हेंडसम हिरो सिद्धार्थ मल्होत्रा इन दिनों दर्शकों और फिल्ममेकर्स की पहली पसंद बने हुए हैं।

फिल्म निर्माता से लेकर विज्ञापन निर्माता सभी इस नई जोड़ी को भूनाने में लगे हैं।

आलिया और सिद्धार्थ अपनी पहली फिल्म Students of the year में साथ काम करते नज़र आये थे।

अब फिर दोनों करन जौहर की आगामी फिल्म में साथ काम करते दिखेंगे।

जिसमें दोनों के बीच गर्मागर्म सीन की खूब चर्चा है।

खबर हैं कि अप्रैल से फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी जिसका निर्देशन शकुन बत्रा करेंगे।

 खबरों की मानें तो इस फिल्म में फवाद खान भी होंने जो सिद्धार्थ के बड़े भाई का रोल करेंगे।

 खबरों की माने तो  अब ये जोड़ी जल्द ही एक सॉफ्ट ड्रिंक के विज्ञापन में भी धमाल मचाती नजर आएगी।

हाल ही में आलिया और सिद्धार्थ ने इस विज्ञापन को शूट किया है, जिसमें दोनों आंखों ही आंखों में रोमांस फरमाते नजर आएंगे।

यह एड हिट होता है या फ्लोप यह तो एड देखने के बाद ही पता चलेगा।

No comments:

Post a Comment