बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर अपनी आगामी फिल्म 'रॉक ऑन टू' के लिए रॉक संगीत की प्रशिक्षण ले रही हैं.
श्रद्धा कपूर ने अपने संगीत की शुरुआत फिल्म 'एक विलेन' में 'गलियां' गाने से की थी और बाद में विशाल भारद्वाज की 'हैदर' को अपनी आवाज दी थी.
श्रद्धा रॉक संगीत ड्रामा 'रॉक आन' के सीक्वल के लिए पहली बार व्यावसायिक रुप से प्रशिक्षण ले रही हैं.
श्रद्धा ने बताया,' मैं गाना गाना पसंद करती हूं लेकिन मैंने 'रॉक ऑन टू' से पहले कभी ट्रेनिंग नहीं ली. इस फिल्म के लिए मैं रॉक विधा में ट्रेनिंग ले रही हूं.' 'रॉक ऑन टू' वर्ष 2008 की हिट फिल्म का बहुप्रतीक्षित सीक्वल है और इसमें अर्जुन रामपाल, प्राची देसाई, शाहना गोस्वामी भी नजर आयेंगे. यह फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में आयेगी.

No comments:
Post a Comment