Friday, 20 February 2015

दीपिका को क्यों नहीं पसंद अपना ही लवली गाना?

बॉलीवुड की लवली अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को अपनी ही फिल्म' हैप्पी न्यू ईयर' का आईटम गाना लवली पसंद नहीं है। उन्हें यह गाना डर्टी और चीप लगता है।
यह कहना किसी और का नहीं बल्की मशहूर निर्देशक फाराह खान का । फाराह ने इस बात का खुलासा अपने शो 'फाराह की दावत' में किया। इस शो में आयीं क्यूट अभिनेत्री अालिया भट्ट और बिग बॉस से विनर गौतम गुलाटी से बात करते हुये फाराह ने इस बात का खुलासा किया।

No comments:

Post a Comment