निखिल श्रीवास्तव
निर्देशक- नीरज पांडे
निर्माता- भूषण कुमार, कृशन कुमार, शीतल भाटिया
स्टार- ****
आज कल का कमर्शियल सिनेमा सिर्फ पैसे कमाने के लिये कुछ भी दर्शकों के सामने पेश किया करता है। उसी के बीच जब नीरज पांडे जैसे निर्देशक कुछ खास मुद्दो पर अपने हुनर की पॉलिश चढ़ाते है तो बेबी जैसी फिल्म सामने आती है। इस फिल्म में आतंकवाद की समस्या को बखूबी दिखाया गया है। फिल्म में डायलॉग से लेकर एक्टिंग बेहद उमदा तरीके की है। बेबी के कुछ डायलॉग बेहद ही चुटीले थे, जिसमें जब अजय घर से जाता है तो उसकी वाइफ कहती है कि ‘मरना मत‘ दूसरा है ‘जब हम रिलीजन केे बॉक्स में बोल्ड और कैपिटल अक्षरों में ‘INDIAN’ लिखते हैं’। ओवर अॉल फिल्म के सभी सितारों और नीरज पांडे का प्रयास सफल रहा। यह फिल्म उल्टी सीधी कहानियों पर बनने वाली कमर्शियल फिल्मों को देखने वाले दर्शकों के लिये नया तोहफा है। अगर आपके पास समय है तो एक बार इस फिल्म के जरूर देखें।

No comments:
Post a Comment