Saturday, 28 February 2015

एक मिनट में करीब 200 फिल्में डाउनलोड हो सकतीं हैं

फिल्में, movies, 5g, internet, 5 जी इंटरनेट, 5g internet
एक मिनट में करीब 200 फिल्में डाउनलोड हो सकतीं हैं
ब्रिटिश शोधकर्ताओं ने इंटरनेट की स्पीड में नई कामयाबी को हासिल करने की उम्मीद जताई है।
 5जी कनेक्शन की स्पीड टेस्टिंग के दौरान एक टेराबाइट प्रति सैंकड की स्पीड हासिल करने का रिकॉर्ड बनाया है। 
इसका मतलब यह होता है कि आने वाले कुछ वक्त में 1 सैंकड में 30 फिल्म यानी एक मिनट में करीब 200 फिल्में डाउनलोड कर सकेंगे।
सरे यूनिवर्सिटी के 5जी इनोवेशन सेंटर के शोधकर्ताओं ने वर्तमान डेटा कनेक्शन की स्पीड से हजारों गुना तेज स्पीड हासिल की।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, 4जी इंटरनेट की औसत डाउनलोड स्पीड से 65 हजार गुना ज्यादा है।
 शोधकर्ताओं के अनुसार 2018 में इस तकनीकी का इस्तेमाल सार्वजनिक रूप से हो सकता है।
एक टेराबाइट प्रति सैंकड की स्पीड को वायरलेस रूप दिया गया है।
ब्रिटेन के शोधकर्ताओं से पहले सैमसंग इलेक्ट्रानिक्स ने 5जी की स्पीड हासिल की थी जो सरे यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं से महज एक प्रतिशत ही कम है।

एबीसीडी 2 फिल्म के सेट पर लगी आग

ABCD2, एबीसीडी2, वरुण धवन, श्रद्धा कपूर, रैमो डिसूजा, varun dhawan
एबीसीडी 2 फिल्म के सेट पर लगी आग
बॉलीवुड के कूल अभिनेता वरुण धवन और जानी मानी अभिनेत्री श्रद्धा कपूर की फिल्म 'एबीसीडी 2' का सेट आग के  हवाले होने से वहां अफरा तफरी मच गई।
 रैमो डिसूजा के निर्देशन में बन रही फिल्म  'एबीसीडी 2'  के सेट पर मौजूद कास्ट और क्रू के लोग घबरा गए।
 हालांकि इस हादसे में किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है।
फिल्म का सेट गोरेगांव मुंबई के फिल्म सिटी में बना हुआ था। 
सेट पर एक गाने के शूटिंग के दौरान वहां लगी लाइटों में आग लग गई। 
खबरों के अनुसार, 'सेट पर करीब 600 लोग मौजूद थे और स्टेज पर डांस की रिहर्सल चल रही थी।
 तभी अचानक बैकस्टेज की छत से आग की लपटें गिरने लगी।
 सेट पर मौजूद सभी  घबरा कर स्टूडियो से बाहर भागने लगे।
 उस दिन शूट टाल दिया गया।'
वरुण के प्रवक्ता ने कहा, 'रैमो और वरुण ने सेट खाली कराने में मदद की।
 किसी को चोट नहीं आई। 
एक हफ्ते का शूट बचा है और इसे जल्द ही शुरू कर लिया जाएगा।'
रैमो ने कहा, 'सबकुछ ठीक है और किसी को चोट नहीं लगी।' 

Friday, 27 February 2015

अनुष्का को पता था कि NH10 को ए सर्टिफिकेट मिल सकता है

NH10, Anushka sharma, अनुष्का शर्मा, एनएच10, सेंसर बोर्ड
अनुष्का को पता था कि NH10 को ए सर्टिफिकेट मिल सकता है
बॉलीवु़ड की जानी मानी अभिनेत्री अनुष्का शर्मा अपनी आगामी फिल्म एन एच 10 को लेकर खासा उत्साहित हैं।
पीके जैसी सुपरहिट फिल्म में काम कर चुकीं अनुष्का इस फिल्म के जरिये पहली बार फिल्म निर्माण में कदम रख रहीं हैं।
एन एच 10 को लेकर अनुष्का ने कहा है कि उनकी इस फिल्म को ए प्रमाण पत्र  मिल सकता है।
खबरों के अनुसार अनुष्का का कहना हैं कि, जब वे यह फिल्म बना रहे थे तो उन्हें यह लगा कि इस फिल्म को ए सर्टिफिकेट मिल सकता है।
 इस फिल्म का निर्देशन नवदीप सिंह ने किया है जिसमें अनुष्का शर्मा और नील भूपलाम मुख्य भूमिकाओं में है।
अनुष्का इस फिल्म को लेकर ज्यादा परेशान नहीं हैं।
उन्हें विश्वास है कि उन्होंने एक अच्छी फिल्म बनाई है।
आपको बता दें कि फिल्म में दर्शन कुमार विलन के रोल में नजर आएंगे।
फिल्म का नया गाना मैं जो... भी रिलीज कर दिया गया है।
इस गाने को लेकर अनुष्का का कहना है कि यह गाना उनका पसंदीदा गाना है।

Monday, 23 February 2015

विज्ञापन में दिखायेंगे आलिया और सिद्धार्थ अपनी कैमिस्ट्री

आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा, विज्ञापन, करन जौहर, Students of the year, बॉलीवुड
विज्ञापन में दिखायेंगे आलिया और सिद्धार्थ अपनी कैमिस्ट्री
बॉलीवुड  की क्यूट व जानी  मानी  अदाकारा आलिया भट्ट और हेंडसम हिरो सिद्धार्थ मल्होत्रा इन दिनों दर्शकों और फिल्ममेकर्स की पहली पसंद बने हुए हैं।

फिल्म निर्माता से लेकर विज्ञापन निर्माता सभी इस नई जोड़ी को भूनाने में लगे हैं।

आलिया और सिद्धार्थ अपनी पहली फिल्म Students of the year में साथ काम करते नज़र आये थे।

अब फिर दोनों करन जौहर की आगामी फिल्म में साथ काम करते दिखेंगे।

जिसमें दोनों के बीच गर्मागर्म सीन की खूब चर्चा है।

खबर हैं कि अप्रैल से फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी जिसका निर्देशन शकुन बत्रा करेंगे।

 खबरों की मानें तो इस फिल्म में फवाद खान भी होंने जो सिद्धार्थ के बड़े भाई का रोल करेंगे।

 खबरों की माने तो  अब ये जोड़ी जल्द ही एक सॉफ्ट ड्रिंक के विज्ञापन में भी धमाल मचाती नजर आएगी।

हाल ही में आलिया और सिद्धार्थ ने इस विज्ञापन को शूट किया है, जिसमें दोनों आंखों ही आंखों में रोमांस फरमाते नजर आएंगे।

यह एड हिट होता है या फ्लोप यह तो एड देखने के बाद ही पता चलेगा।

Sunday, 22 February 2015

सलमान ने विराट को कहा 'चिकना छोरा'

salman vs virat, virat kohli, salman khan
सलमान ने विराट को कहा 'चिकना छोरा'
बॉलीवुड के दबंग खान सलमान खान अपने बेबाक अंदाज और अपने चतुर जवाबों के लिये जाने जाते रहे हैं।

सलमान के फैंस उनके इस अंदाज के कायल भी हैं।

सलमान ने ऐसा ही दिलचस्प बयान टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर दिया है।

सलमान ने विराट को 'चिकना छोरा' कहा।

इतना ही नहीं सलमान ने आगे कहा कि वह विराट जितने चिकने नहीं हैं।

यह सारी बातें सलमान ने दूबई में एक ज्वेलरी शॉप के उद्घाटन के मौके पर कहीं।
पत्रकारों से बात करने के दौरान सलमान ने कहा, ''मुझे नहीं लगता कि मैं विराट कोहली जैसा हूं, मैं विराट जितना चिकना नहीं दिखता यार।''

सलमान का उनकी शादी के सवाल का कहना था कि ऐसा कई बार हुआ, "मैं शादी करते-करते रह गया, क्योंकि लगता है भगवान मुझ पर कुछ ज्यादा ही मेहरबान हैं।
आप मेरे इस बयान का मतलब शादीशुदा लोगों से पूछ सकते हैं।"

सलमान ने आगे कहा, "एक न एक दिन तो किस्मत दगा देगी ही और मुझे लगता है जल्द ही वह दिन आने वाला है।''


साइंस का डोज देने लखनऊ पहुंचा मिक्की वायरस

manish paul, नेशनल ज्योग्राफिक, ब्रेन बूस्टर्स @9, मनीष पॉल, लखनऊ, साईंस ऑफ स्टूपिड
साइंस का डोज देने लखनऊ पहुंचा मिक्की वायरस
बॉलीवुड के मिक्की वायरस व जाने माने होस्ट मनीष पॉल अपने आगामी शो को प्रमोट करने नवाबों के शहर लखनऊ आये।

आप सब जानते होंगे कि अभी तक मनीष अपने सेंस ऑफ ह्यूमर से हम सबको हंसाते  आये हैं।

मनीष ने पत्रकारों से बात करते हुये अपने शो ब्रेन बूस्टर्स @9 के बारे मेें बताते हुये कहा कि  यह शो 2 मार्च नेशनल ज्योग्राफिक पर प्रसारित किया जायेगा।

 जिसको मनीष होस्ट करेंगे। साथ ही साथ अपनी एंकरिंग के हुनर से  दर्शकों के दिमाग को बूस्ट करने की कोशिश करेंगे।

आपको बता दें कि इससे पहले मनीष नेट गियो पर साइंस ऑफ स्टूपिड नाम का शो होस्ट करते नज़र आये हैं।

‘फैन’ को लेकर खासा उत्साहित हैं शाहरुख

मुंबई। बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान अपनी आगामी फिल्म फैन को लेकर खासा उत्साहित हैं। इस फिल्म को लेकर शाहरुख खूब मेहनत कर रहे हैं। शाहरुख ने ट्विट करके बताया है कि बच्चों को यह फिल्म व मेरी मेहनत जरूर पसंद आयेगी।
सुपरस्टार शाहरुख खान इस फिल्म के जरिये अपने किसी खास और करीबी को प्रभावित करना चाहते हैं
वह खास करीबी कोई निर्देशक या लेखक नहीं बल्कि उनके नन्हें प्रशंसक हैं शाहरुख ने शुक्रवार को ट्विटर पर लिखा, "फिल्म 'फैन' में प्यारे प्यारे और मेहनती बच्चों के साथ काम किया है आशा है कि बच्चों को यह फिल्म और मेरी कोशिश पसंद आएगी."
पीछले साल शाहरुख ने फाराह खान की फिल्म हैप्पी न्यू ईयर में अपने अभिनय से दर्शक का दिल जीत लिया था। अब मनीष शर्मा के निर्देशन में बन रही फिल्म फैन में शाहरुख खान अपना पूरा ध्यान लगा रहे हैं।  फिल्म फैन में शाहरुख किसी नामी हस्ती के प्रशंसक की भूमिका अदा करते दिखाई देंगे

Friday, 20 February 2015

दीपिका को क्यों नहीं पसंद अपना ही लवली गाना?

बॉलीवुड की लवली अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को अपनी ही फिल्म' हैप्पी न्यू ईयर' का आईटम गाना लवली पसंद नहीं है। उन्हें यह गाना डर्टी और चीप लगता है।
यह कहना किसी और का नहीं बल्की मशहूर निर्देशक फाराह खान का । फाराह ने इस बात का खुलासा अपने शो 'फाराह की दावत' में किया। इस शो में आयीं क्यूट अभिनेत्री अालिया भट्ट और बिग बॉस से विनर गौतम गुलाटी से बात करते हुये फाराह ने इस बात का खुलासा किया।

Thursday, 19 February 2015

बड़े पर्दे से ऊतर गये राज और सिमरन

मराठा मंदिर में रिकॉर्ड तोड़ 1009 हफ्तों का लंबा सफ़र तय करने के बाद 'डीडीएलजे' ने अब विदा ले ली। 20 सालों से चल रही फिल्म 'दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे' का ऐतिहासिक सफ़र आज (19 फरवरी, 2015) को खत्म हुआ। अब आप बॉलीवुड के 'किंग' शाहरूख खान और काजोल स्टारर फिल्म 'दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे' मुंबई के मराठा मंदिर में नहीं देख पायेंगे। बड़े पर्दे पर यह एक लोती ऐसी फिल्म है जिसने इतना लंबा सफर तय किया है।

हॉलीवुड फिल्म 'इंफर्नो' में अभिनय करते नज़र आयेंगे इरफान

बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता इरफान खान एक और हॉलीवुड फिल्म में काम करने जा रहे है। इस बार वह रहस्य और रोमांच से भरी फिल्म 'इंफर्नो' में टॉम हैंक्स और फेलिसिटी जोन्स के साथ अपने अभिनय को पर्दे पर पेश करते नज़र आयेंगे।
फिल्म में 48 साल के बेहतरीन एक्टर इरफान के अलावा फ्रांसीसी एक्टर ओमर साई भी होंगे।
इस फिल्म की कहानी डेन ब्राउन द्वारा लिखे गए एक उपन्यास पर आधारित है। इस फिल्म के माध्यम से रोन हॉवर्ड बतौर डायरेक्टर वापसी करेंगे और हैंक्स इसमें रॉबर्ट लेंगडन का किरदार अदा करते हुए दिखेंगे। इरफान खान इसमें जेलर की भूमिका में नजर आएंगे, जबकि साई बीमारी की रोकथाम करने वाले एक दल के प्रमुख का किरदार निभाते हुए दिखेंगे। इस फिल्म को 14 अक्टूबर, 2016 को रिलीज होना है।

Wednesday, 18 February 2015

अब 'बागी' में दिखायेंगे टाइगर अपनी हिरोपंती

बॉलीवुड के नये एक्टर टाइगर श्रॉफ अपनी आने वाली फिल्म 'बागी' में एकबार फिर खतरनाक स्‍टंट करने के लिए तैयार हैं।  जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर फिल्‍म 'बागी' में लीड रोल निभायेंगे। टाइगर ने वर्ष 2014 में ही साजिद नाडियावाला की फिल्‍म 'हीरोपंती' से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत की थी। दर्शकों ने खासकर युवा वर्ग ने उन्‍हें बे‍हद पसंद किया था। वे फिलहाल टाइगर को लेकर 'बागी' बनने जा रहे हैं।

Wednesday, 11 February 2015

जॉन हुये जख्मी, बुलाना पड़ा डॉक्टर


जॉन अब्राहम और नाना पाटेकर की आने वाली मूवी 'वेलकम बैक' की शूटिंग शुरू हो गई है। इस फिल्म को लेकर खबरें आ रही हैं कि शूटिंग के दौरान जॉन घायल हो गये। उनके हाथों में कट्स लग गये और तुरंत सेट पर डॉक्‍टर को बुलाया गया। जॉन के साथ यह हादसा तब हुआ जब दुबई के रेगिस्तान में वो हमर कार चला रहे थे। उनकी पीठ में मोच आ गयी। वहीं एक और एक्शन सीन में उन्‍हें कांच तोड़ने थे तभी वे जख्मी हो गए।

Saturday, 7 February 2015

NH10 ट्रेलर हो गया लॉच

अनुष्का की आगामी फिल्म NH10 का ट्रेलर लॉच हो गया है। अब देखने यह है कि NH10 कितना सफल रहता है अनुष्का की जिंदगी में।

Wednesday, 4 February 2015

'बदलापुर' को मिला 'ए' सर्टिफिकेट

 अभिनेता वरुण धवन की आने वाली फिल्‍म 'बदलापुर' को सेंसर बोर्ड की तरफ से  'ए' सर्टिफिकेट थमाया गया है। दरअसल बोर्ड ने फिल्‍मकार राघवन को फिल्‍म से कुछ हॉट और हिंसक सीन्‍स हटाने का निर्देश दिया था लेकिन राघवन ने इनकार कर दिया। फिल्‍म में वरुण धवन के साथ यामी गौतम आयेंगी नज़र, हुमा कुरैशी और नवाजुद्दीन सिद्दाकी भी मुख्‍य भूमिका में हैं। फिल्‍म में वरुण एक टफ लुक में नजर आयेंगे। 

Monday, 2 February 2015

मध्यप्रदेश में भी बिना कर के उड़ेगा हवाईजादा


उत्तर प्रदेश के बाद अब फिल्म हवाईजादा हुई मध्यप्रदेश में भी मनोरंजन कर मुक्त। 

फिल्म रिव्यू- ‘बेबी’ (**** स्टार)

निखिल श्रीवास्तव
निर्देशक-  नीरज पांडे
निर्माता- भूषण कुमार, कृशन कुमार, शीतल भाटिया
स्टार-   ****
आज कल का कमर्शियल सिनेमा सिर्फ पैसे कमाने के लिये कुछ भी दर्शकों के सामने पेश किया करता है। उसी के बीच जब  नीरज पांडे जैसे निर्देशक कुछ खास मुद्दो पर  अपने हुनर की पॉलिश चढ़ाते है तो बेबी जैसी फिल्म सामने आती है। इस फिल्म में आतंकवाद की समस्या को बखूबी दिखाया गया है। फिल्म में डायलॉग से लेकर एक्टिंग बेहद उमदा तरीके की है।   बेबी के कुछ डायलॉग बेहद ही चुटीले थे, जिसमें जब अजय घर से जाता है तो उसकी वाइफ कहती है कि ‘मरना मत‘ दूसरा है ‘जब हम रिलीजन केे बॉक्स में बोल्ड और कैपिटल अक्षरों में ‘INDIAN’ लिखते हैं’। ओवर अॉल फिल्म  के सभी सितारों और नीरज पांडे का प्रयास सफल रहा। यह फिल्म उल्टी सीधी कहानियों पर बनने वाली कमर्शियल फिल्मों को देखने वाले दर्शकों के लिये नया तोहफा है। अगर आपके पास समय है तो एक बार इस फिल्म के जरूर देखें।

Sunday, 1 February 2015

6 फरवरी को रिलीज़ होने वाली फिल्में


  • -जय जवान जय किसान

  • -शमिताभ
  • -बचपन एक धोखा
  • -हम तुम दुश्मन दुश्मन

बिग बी कर सकते हैं कमेंट्री

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन आपको भारत- पाक के क्रिेकेट मैच में कमेंट्री करते सुनाई दे सकते हैं।