Sunday, 22 March 2015

आज रिलीज होगा 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्‍स' का पोस्टर

#tanu weds manu returns, #kangana ranaut, #R madhvan
आज रिलीज होगा  'तनु वेड्स मनु रिटर्न्‍स' का पोस्टर
बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत की आगामी फिल्म 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्‍स' का पोस्टर आज रिलीज होगा।

आपको बता दें कि आज कंगना का जन्मदिन भी है।

 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्‍स' के निर्देशक आनंद एल. राय ने सोमवार को कंगना के जन्मदिन के मौके पर फिल्म का पोस्टर जारी करने का निश्चय किया है।

कंगना के लिए उनके जन्मदिन पर निर्देशक आनंद एल. राय का यह तोहफा होगा।

खबरों के अनुसार, फिल्म का पोस्टर दिल्ली में फिल्म कलाकारों की मौजूदगी में जारी किया जाएगा और कार्यक्रम स्थल को किसी शादी की दावत जैसा ही सजाया जाएगा।

फिल्म  'तनु वेड्स मनु रिटर्न्‍स'  में अभिनेता आर. माधवन भी मुख्य भूमिका में हैं

No comments:

Post a Comment