![]() |
| अलग हो गये ईशिता और शरद |
छोटे
पर्दे के रियल लाइफ गर्लफ्रेंड और ब्वॉयफ्रेंड एक दूसरे से अलग हो गये है।
जी हां, ये जोड़ी कोई और नहीं बल्की टीवी के मशहूर सीरियल 'यह हैं
मोहब्बतें' की ईशिता यानी दिव्यांका त्रिपाठी और उनके ब्वॉयफ्रेंड शरद मल्होत्रा की है।
इन
दोंनों स्टार के बीच की दोस्ती सीरियल बनू मैं तेरी दुल्हन से हुई थी और धीरे धीरे
यह प्यार में बदल गई थी।
मगर कुछ सालों से इन दोनों के रिश्तों में दरार सी पड़ने लगी शायद इसका कारण था कि ये दोनों अपने busy schedule के कारण एक दूसरे को क्वालिटी टाइम नहीं दे पा रहे थे।
आपको बता दें कि अब ये दोनों आपसी सहमति से एक-दूसरे से अलग हो गये हैं।
.jpg)
No comments:
Post a Comment