Monday, 2 March 2015

शाहरुख को कभी ना नहीं कह सकते कॉमेडियन कपिल शर्मा

शाहरुख को कभी न नहीं कह सकते कॉमेडियन कपिल शर्मा
शाहरुख को कभी न नहीं कह सकते कॉमेडियन कपिल शर्मा 
सबसे ज्यादा जनता में चाहे जाने वाले मशहूर  कॉमेडियन कपिल शर्मा ने बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान के आगामी टेलीविजन शो 'इंडिया पूछेगा सबसे शाणा कौन' का हिस्सा बनने से इंकार करने की अफवाहों का खंडन किया है।

कपिल ने ट्विटर पर ट्वीट किया है कि, "मुझे नहीं मालूम कि ये बेसिर पैर की अफवाहें कहां से आ रही हैं. मैं शाहरुख भाई को कभी ना नहीं कह सकता। आपसे हमेशा से प्यार करता हूं।"

 जैसा कि सभी जानते है कि सबको खुश कर देने वाले  कपिल और शाहरुख के मधुर संबंध किसी से नहीं छिपे हैं।

शाहरुख, कपिल के हास्य शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' पर खुशी-खुशी कई बार उपस्थिति दर्ज करा चुके हैं।

 शाहरुख का नया शो  'इंडिया पूछेगा सबसे शाणा कौन' नये चैनल एंड टीवी पर दिखाया जायेगा।

अब देखना है कि शाहरुख अपने इस शो से क्या कोई कमाल कर पाते हैं या नहीं?

No comments:

Post a Comment