Wednesday, 25 March 2015

नौ अक्टूबर को ऐश की फिल्म "जज्बा" रिलीज

Aishwarya rai bachan, jajba film
 नौ अक्टूबर को ऐश की फिल्म "जज्बा" रिलीज  
ऐश्वर्या राय बच्चन के फैंस को यह सुनकर खुशी महसूस होगी कि ऐश्वर्या की नई एक्शन फिल्म जज्बा नौ अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है।

 आपको बता दे कि पांच साल के बाद के जज्बा के जरिए ऐश वापसी करने जा रही हैं।

 इरफान, शबाना आजमी, अभिमन्यु सिंह, अतुल कुलकर्णी, चंदन राय सन्याल और अनुपम खेर भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

 "जज्बा" फिल्म नौ अक्तूबर 2015 को प्रदर्शित होगी।

No comments:

Post a Comment