Tuesday, 24 March 2015

कंगना रनौत को मिला नेशनल अवॉर्ड

कंगना रनौत, तनु वेड्स मनु रिटर्न्‍स, नेशनल अवॉर्ड, kangana ranaut, tanu weds manu returns, national awards, queen, कंगना रनौत मिला नेशनल अवार्ड
कंगना रनौत को मिला नेशनल अवॉर्ड
बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत ने नेशनल अवॉर्ड का खिलाब अपने नाम कर लिया है।

कंगना ने इससे पहले भी फैशन फिल्म के लिए बेस्ट सहयोगी अभिनेत्री का खिताब अपने नाम किया था।

हिमाचल में जन्मी कंगना को क्वीन फिल्म में शानदार अभिनय के लिये यह अवॉर्ड मिला है।

कंगना ने क्वीन में अपने  शानदार  अभिनय के लिये हर तरफ तरीफें बटोरीं हैं ।

फिलहाल कंगना अपनी अाने वाली फिल्म तनु वैड्स मनु रिटनर्स के लिये बिज़ी हैं।

No comments:

Post a Comment