Tuesday, 31 March 2015

करीना कपूर ने किया 'नच बलिए 7' की जज बनने से इंकार

करीना कपूर ने किया 'नच बलिए 7' की जज बनने से इंकार, करीना कपूर, जज
करीना कपूर ने किया 'नच बलिए 7' की जज बनने से इंकार
खबरों की माने तो बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री करीना कपूर ने हाल ही में आने वाले डांस रियलिटी शो 'नच बलिए 7' में जज बनने का ऑफर कथित तौर पर ठुकरा दिया है।


करीना के अनुसार उनकी छोटे पर्दे पर आने की कोई योजना नहीं है।

सूत्रों की माने तो,  'नच बलिए' की निर्माता एकता कपूर शो के लिए चौथे जज की तलाश में हैं।

इसके लिए उनकी नजर करीना कपूर पर थी।

आपको बता दें कि मशहूर लेखक चेतन भगत इसके चार जजों में से एक हैं।


No comments:

Post a Comment