Sunday, 29 March 2015

अनुष्का शर्मा भी गाना गुनगुनाती आयेंगी नज़र

anushka sharma, bombay velvet
अनुष्का शर्मा भी गाना गुनगुनाती आयेंगी नज़र
बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री अनुष्का शर्मा अपनी आगामी फिल्म  'बांबे वेल्वेट' में एक गाना गुमगुनाती नज़र आयेंगी।

यह गाना मशहूर गायिका गीता दत्त का गाना  'जाता कहां हैं दीवाने' (सीआईडी) फिल्म का है।


फिल्म में अनुष्का 1960 के दशक की जैज गायिका रोजी नोरोन्हा की भूमिका में हैं।

'बांबे वेल्वेट' ज्ञान प्रकाश की किताब 'मुंबई फैबल्स' का फिल्मी रूप है।

यह फिल्म 15 मई को रिलीज़ होगी ।

इस फिल्म में रनवीर कपूर महत्तवपूर्ण भूमिका में नज़र आयेंगे।

No comments:

Post a Comment