Thursday, 19 March 2015

शाहरुख को फिर लगी चोट

शाहरुख को फिर लगी चोट, शाहरुख खान, Shahrukh khan, घायल, injured, फिल्म फैन, film fan
शाहरुख को फिर लगी चोट
बॉलीवुड के किंग खान एक बार फिर से घायल हो गए हैं।

आपको बता दें कि उनके पैर में चोट लगी है। 

नई फिल्म 'फैन' के सेट यह चोट शाहरुख को  लगी है।

 शाहरुख को एक एक्शन सीन के लिए शॉट देना था। 

शॉट देते वक्त वो गिर गए और उनके पैर की मांसपेशियां खिंच गई जिससे उन्हें चलने में तकलीफ होने लगी और वो लंगड़ाकर चलने लगे। 

अपनी इस चोट के बारे में शाहरुख ने सोशल नेटवर्किंग साईट पर खुद ही ट्वीट कर जानकारी दी है।

 Buy Fighter Ki Dairy Book

No comments:

Post a Comment