Tuesday, 31 March 2015

करीना कपूर ने किया 'नच बलिए 7' की जज बनने से इंकार

करीना कपूर ने किया 'नच बलिए 7' की जज बनने से इंकार, करीना कपूर, जज
करीना कपूर ने किया 'नच बलिए 7' की जज बनने से इंकार
खबरों की माने तो बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री करीना कपूर ने हाल ही में आने वाले डांस रियलिटी शो 'नच बलिए 7' में जज बनने का ऑफर कथित तौर पर ठुकरा दिया है।


करीना के अनुसार उनकी छोटे पर्दे पर आने की कोई योजना नहीं है।

सूत्रों की माने तो,  'नच बलिए' की निर्माता एकता कपूर शो के लिए चौथे जज की तलाश में हैं।

इसके लिए उनकी नजर करीना कपूर पर थी।

आपको बता दें कि मशहूर लेखक चेतन भगत इसके चार जजों में से एक हैं।


Monday, 30 March 2015

अमिताभ का ट्विटर पर भी जलवा

amitabh bachchan, twitter
अमिताभ का ट्विटर पर भी जलवा
महानायक अमिताभ बच्चन के  माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर उनके प्रशंसकों की संख्या बढ़कर 1.4 करोड़ हो गयी है।
अमिताभ ने ट्विटर पर प्रशंसकों की संख्या के लिहाज से बॉलीवुड के दूसरे कलाकारों को पीछे छोड़ दिया है।


 प्रशंसकों की संख्या के लिहाज से उनके बाद शाहरुख खान (1.2 करोड़), आमिर खान (1.19 करोड़), सलमान खान (1.12 करोड़) और प्रियंका चोपडा (93 लाख) आते हैं।
 सोशल मीडिया पर बेहद सक्रिय रहने वाले अभिनेता अकसर अपनी निजी एवं पेशेवर जिंदगी के क्षण अपने प्रशंसकों से साझा करते रहते हैं।
वह अब तक 39,700 ट्वीट कर चुके हैं।

Sunday, 29 March 2015

अनुष्का शर्मा भी गाना गुनगुनाती आयेंगी नज़र

anushka sharma, bombay velvet
अनुष्का शर्मा भी गाना गुनगुनाती आयेंगी नज़र
बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री अनुष्का शर्मा अपनी आगामी फिल्म  'बांबे वेल्वेट' में एक गाना गुमगुनाती नज़र आयेंगी।

यह गाना मशहूर गायिका गीता दत्त का गाना  'जाता कहां हैं दीवाने' (सीआईडी) फिल्म का है।


फिल्म में अनुष्का 1960 के दशक की जैज गायिका रोजी नोरोन्हा की भूमिका में हैं।

'बांबे वेल्वेट' ज्ञान प्रकाश की किताब 'मुंबई फैबल्स' का फिल्मी रूप है।

यह फिल्म 15 मई को रिलीज़ होगी ।

इस फिल्म में रनवीर कपूर महत्तवपूर्ण भूमिका में नज़र आयेंगे।

Friday, 27 March 2015

Confirmed: Mr. Chalu

Confirmed: Mr. Chalu, priyanka chopra, fawad khan
Confirmed: Mr. Chalu
अब यह कन्फर्म हो गया है कि रीमा कागती की फिल्म में पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान के साथ प्रियंका चोपड़ा नज़र आयेंगी।
 
 
फिल्म का नाम मिस्टर चालू रखा गया है।
 
 
अब देखना है कि इन दोनों की जोड़ी क्या धमाल मचाती है?
 
 
इससे पहले फवाद फिल्म खुबसूरत में दिखाई दिये थे।


Wednesday, 25 March 2015

नौ अक्टूबर को ऐश की फिल्म "जज्बा" रिलीज

Aishwarya rai bachan, jajba film
 नौ अक्टूबर को ऐश की फिल्म "जज्बा" रिलीज  
ऐश्वर्या राय बच्चन के फैंस को यह सुनकर खुशी महसूस होगी कि ऐश्वर्या की नई एक्शन फिल्म जज्बा नौ अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है।

 आपको बता दे कि पांच साल के बाद के जज्बा के जरिए ऐश वापसी करने जा रही हैं।

 इरफान, शबाना आजमी, अभिमन्यु सिंह, अतुल कुलकर्णी, चंदन राय सन्याल और अनुपम खेर भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

 "जज्बा" फिल्म नौ अक्तूबर 2015 को प्रदर्शित होगी।

Tuesday, 24 March 2015

कंगना रनौत को मिला नेशनल अवॉर्ड

कंगना रनौत, तनु वेड्स मनु रिटर्न्‍स, नेशनल अवॉर्ड, kangana ranaut, tanu weds manu returns, national awards, queen, कंगना रनौत मिला नेशनल अवार्ड
कंगना रनौत को मिला नेशनल अवॉर्ड
बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत ने नेशनल अवॉर्ड का खिलाब अपने नाम कर लिया है।

कंगना ने इससे पहले भी फैशन फिल्म के लिए बेस्ट सहयोगी अभिनेत्री का खिताब अपने नाम किया था।

हिमाचल में जन्मी कंगना को क्वीन फिल्म में शानदार अभिनय के लिये यह अवॉर्ड मिला है।

कंगना ने क्वीन में अपने  शानदार  अभिनय के लिये हर तरफ तरीफें बटोरीं हैं ।

फिलहाल कंगना अपनी अाने वाली फिल्म तनु वैड्स मनु रिटनर्स के लिये बिज़ी हैं।

Monday, 23 March 2015

शशि कपूर को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार की घोषणा

शशि कपूर को  दादा साहेब फाल्के पुरस्कार की घोषणा
शशि कपूर को  दादा साहेब फाल्के पुरस्कार की घोषणा
मशहूर फ़िल्म अभिनेता और निर्माता शशि कपूर को भारत सरकार ने  फ़िल्मों में उनके योगदान के लिए दादा साहब फाल्के पुरस्कार देने की घोषणा की है।



उनसे पहले उनके पिता पृथ्वीराज कपूर और बड़े भाई राज कपूर को भी दादा साहब फाल्के पुरस्कार मिल चुका है।



शशि कपूर का मेरे पास मां है डॉयलॉग काफी प्रचलित रहा है।





Sunday, 22 March 2015

आज रिलीज होगा 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्‍स' का पोस्टर

#tanu weds manu returns, #kangana ranaut, #R madhvan
आज रिलीज होगा  'तनु वेड्स मनु रिटर्न्‍स' का पोस्टर
बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत की आगामी फिल्म 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्‍स' का पोस्टर आज रिलीज होगा।

आपको बता दें कि आज कंगना का जन्मदिन भी है।

 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्‍स' के निर्देशक आनंद एल. राय ने सोमवार को कंगना के जन्मदिन के मौके पर फिल्म का पोस्टर जारी करने का निश्चय किया है।

कंगना के लिए उनके जन्मदिन पर निर्देशक आनंद एल. राय का यह तोहफा होगा।

खबरों के अनुसार, फिल्म का पोस्टर दिल्ली में फिल्म कलाकारों की मौजूदगी में जारी किया जाएगा और कार्यक्रम स्थल को किसी शादी की दावत जैसा ही सजाया जाएगा।

फिल्म  'तनु वेड्स मनु रिटर्न्‍स'  में अभिनेता आर. माधवन भी मुख्य भूमिका में हैं

गब्बर इज़ बैक का पोस्टर हुआ रिलीज़

#gabbar is back, #bollywords, #poster released
गब्बर इज़ बैक का पोस्टर हुआ रिलीज़
अक्षय कुमार की आगामी फिल्म गब्बर इज़ बैक का पोस्टर रिलीज़ हो गया है।

इस फिल्म में अक्षय गब्बर के किरदार में नज़र आयेंगे।

अक्षय कुमार ने रविवार को ये पोस्टर ट्विटर पर शेयर किया।

इस फिल्म में गब्बर विलेन नहीं बल्की हिरो है बस नाम ही विलेन का है।

ये फिल्म 1 मई 2015 को रिलीज होगी।

Saturday, 21 March 2015

फेसबुक पर भी बिग बी का जलवा

अमिताभ बच्चन, बिग बी, पीकू, फिल्म पीकू, फेसबुक
फेसबुक पर भी बिग बी का जलवा
बॉलीवुड के बिग बी  अमिताभ बच्चन हमेशा ट्विटर, फेसबुक और ब्लॉग अपने प्रशंसकों  से जुड़े रहते हैं।

अमिताभ बच्चन का प्यार अमिताभ के लिये सोशल मीडिया पर भी देखने को मिल रहा है।

आपको बता दें कि अमिताभ को उनके फैंस ने फेसबुक पर बादशाह बना दिया है।

फेसबुक पर उनके चाहने वालों की संख्या 19,639,808 के पार हो गई है।

बच्चन ने अपने ब्लॉग पर लिखा, ‘‘हां अब फेसबुक पर लगभग 2 करोड़ लोग जुड़े हैं और यह कभी भी संभव नहीं हो पाता यदि आपका स्नेह मुझे नहीं मिलता। आप सभी का धन्यवाद। अब मेरे पास एक और कीर्तिमान है।’’

आपको बता दें कि फिलहाल बिग बी अपनी आगामी फिल्म पीकू को लेकर खासा व्यस्थ हैं।

Thursday, 19 March 2015

शाहरुख को फिर लगी चोट

शाहरुख को फिर लगी चोट, शाहरुख खान, Shahrukh khan, घायल, injured, फिल्म फैन, film fan
शाहरुख को फिर लगी चोट
बॉलीवुड के किंग खान एक बार फिर से घायल हो गए हैं।

आपको बता दें कि उनके पैर में चोट लगी है। 

नई फिल्म 'फैन' के सेट यह चोट शाहरुख को  लगी है।

 शाहरुख को एक एक्शन सीन के लिए शॉट देना था। 

शॉट देते वक्त वो गिर गए और उनके पैर की मांसपेशियां खिंच गई जिससे उन्हें चलने में तकलीफ होने लगी और वो लंगड़ाकर चलने लगे। 

अपनी इस चोट के बारे में शाहरुख ने सोशल नेटवर्किंग साईट पर खुद ही ट्वीट कर जानकारी दी है।

 Buy Fighter Ki Dairy Book

Monday, 16 March 2015

शाहरुख अपने प्यारे पैट डेश की मौत से दुखी

Shahrukh khan, dog dash, dash, shahrukh with dash
शाहरुख अपने प्यारे पैट डेश की मौत से दुखी
मुंबई। शाहरुख खान इन दिनों काफी दुखी हैं।

 उनके दुख की वजह कुछ और नहीं बल्की उनके प्यारे डॉग "डैश" की मौत है।

हाल ही में टि्वटर पर शाहरूख खान ने अपने पेट डैश को श्रद्धांजली देते हुए लिखा "बहुत सारा प्यार उसके लिए जो कभी जाहिर नही कर सकता,बिल्कुल प्यारा जो सच्चाई का प्रतीक था मेरे डैश को आर आई पी"।

साथ ही शाहरूख ने टि्विट में बताया कि डैश की तबीयत कुछ दिनों से ठीक नहीं थी और उसका निधन हो गया।

गौरतलब है कि शाहरूख के अलावा बॉलीवुड में डॉग लवर्स की लिस्ट काफी लंबी हैं। 

सलमान खान,अनुष्का शर्मा,अमिताभ बच्चन ये सभी डॉग लवर्स हैं।

Buy Manorama Yearbook 2015 (Book & CD)

Sunday, 15 March 2015

सुपरस्टार रजनीकांत, मुरुगादॉस की अगली फिल्म में करेंगे काम

सुपरस्टार रजनीकांत मुरुगादॉस की अगली फिल्म में अभिनय करेंगे
सुपरस्टार रजनीकांत मुरुगादॉस की अगली फिल्म में अभिनय करेंगे
तमिल और बॉलीवुड के सुपरस्टार रजनीकांत  जाने माने फिल्म निर्देशक ए.आर मुरुगादॉस की अगली फिल्म में काम करते नज़र आयेंगे। 

इस फिल्म के निर्माता आस्कर रविचंद्रन होंगे, जिसके इस साल के अंत तक शुरू होने की उम्मीद है।

 रविचंद्रन के मुताबिक फिल्म को लेकर अभी बातचीत चल रही है। 

 यदि इस परियोजना पर सहमति बनती है तो रामन्ना के बाद रविचंद्रन के साथ मुरुगादॉस की दूसरी फिल्म होगी।

फिल्म वितरकों के साथ ‘लिंगा’ फिल्म पर विवाद के सुलझने तक इस परियोजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था।

Thursday, 12 March 2015

आलिया के पहले क्रश हैं शाहिद कपूर

आलिया के पहले क्रश हैं शाहिद कपूर
आलिया के पहले क्रश हैं शाहिद कपूर
बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री और महेश भट्ट की पुत्री आलिया भट्ट अपने पहले क्रश के साथ अपने आने वाली फिल्म 'शानदार' में नजर आऐंगी। 

आलिया भट्ट का पहला क्रश कोई और नही बल्कि शाहिद कपूर हैं।

आलिया बचपन से ही शाहिद को अपना क्रश मानती हैं।

आलिया ने यह स्वीकार किया है कि जब से उन्होंने शाहिद की 'इश्क विश्क' देखी थी तभी से उन्हें शाहिद कपूर अच्छे लगने लगे थे। 

आपको बता दें कि आलिया मानती हैं कि हर किसी को अपने क्रश के साथ काम करने का मौका नही मिल पाता लेकिन आलिया उन लक्की लड़कियों में से हैं जिसे अपना सपना पूरा करने का मौका मिला है।   
   
आलिया इस कारण से अपनी इस फिल्म को लेकर खासा उत्साहित भी हैं क्योंकि इस फिल्म में उनके साथ उनके क्रश शाहिद कपूर काम कर रहे हैं।

फिल्म शानदार में दोनों साथ में नज़र आयेंगे।

Buy Half Girlfriend book by Chetan bhagat.

Wednesday, 4 March 2015

श्रद्धा कपूर को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें

श्रद्धा कपूर को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें
श्रद्धा कपूर को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें
 बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री श्रद्धा कपूर आज 26 साल की हो गई हैं और उन्होंने अपना जन्मदिन घर पर अपने परिवार के साथ मनाया।

 श्रद्धा ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें उनके चेहरे पर केक लगा हुआ है। तस्वीर के साथ एक्ट्रेस ने लिखा, 'होम सेलिब्रेशन।' 

आपको बता दें कि श्रद्धा कपूर आगामी फिल्म एबीसीडी 2 में अभिनय करतीं नज़र आयेंगी।

अलग हो गये ईशिता और शरद

अलग हो गये ईशिता और शरद
अलग हो गये ईशिता और शरद
छोटे पर्दे के रियल लाइफ गर्लफ्रेंड और ब्वॉयफ्रेंड एक दूसरे से अलग हो गये है।

 जी हां, ये जोड़ी कोई और नहीं बल्की टीवी के मशहूर सीरियल 'यह हैं मोहब्बतें' की ईशिता यानी दिव्यांका त्रिपाठी और उनके ब्वॉयफ्रेंड  शरद मल्होत्रा की है।  

इन दोंनों स्टार के बीच की दोस्ती सीरियल बनू मैं तेरी दुल्हन से हुई थी और धीरे धीरे यह प्यार में बदल गई थी।

मगर कुछ सालों से इन दोनों के रिश्तों में दरार सी पड़ने लगी शायद इसका कारण था कि ये दोनों अपने busy schedule के कारण एक दूसरे को क्वालिटी टाइम नहीं दे पा रहे थे।

आपको बता दें कि अब ये दोनों आपसी सहमति से एक-दूसरे से अलग हो गये हैं।




Monday, 2 March 2015

रणवीर सिंह घोड़े से गिरने के कारण हुये घायल

baaji rao mastani, Ranveer singh, बाजीराव मस्तानी, रणवीर सिंह घोड़े से गिरने के कारण हुये घायल
रणवीर सिंह घोड़े से गिरने के कारण हुये घायल
बॉलीवुड में अपनी कूल छवी के लिये प्रचलित रणवीर सिंह अपनी आने वाली फिल्म बाजीराव मस्तानी के सेट पर घायल हो गये हैं।

संजल लीला भंसाली की फिल्म बाजीराव मस्तानी की शूटिंग के दौरान रणवीर घोड़े से गिरने के कारण घायल हो गये।

उन्हें कंधे और हाथ पर चोट आई है फिलहाल डॉक्टर ने रणवीर को आराम करने की सलाह दी है।

 इस फिल्म में रणवीर के अलावा दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा मुख्‍य किरदारों में हैं।

इस फिल्म के लिये रणवीर ने घुड़सवारी और तलवारबाजी सीखी है।

युध्द सीन के दौरान घोड़े से संतुलन बिगड़ने से रणवीर को चोट लगी।

शाहरुख को कभी ना नहीं कह सकते कॉमेडियन कपिल शर्मा

शाहरुख को कभी न नहीं कह सकते कॉमेडियन कपिल शर्मा
शाहरुख को कभी न नहीं कह सकते कॉमेडियन कपिल शर्मा 
सबसे ज्यादा जनता में चाहे जाने वाले मशहूर  कॉमेडियन कपिल शर्मा ने बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान के आगामी टेलीविजन शो 'इंडिया पूछेगा सबसे शाणा कौन' का हिस्सा बनने से इंकार करने की अफवाहों का खंडन किया है।

कपिल ने ट्विटर पर ट्वीट किया है कि, "मुझे नहीं मालूम कि ये बेसिर पैर की अफवाहें कहां से आ रही हैं. मैं शाहरुख भाई को कभी ना नहीं कह सकता। आपसे हमेशा से प्यार करता हूं।"

 जैसा कि सभी जानते है कि सबको खुश कर देने वाले  कपिल और शाहरुख के मधुर संबंध किसी से नहीं छिपे हैं।

शाहरुख, कपिल के हास्य शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' पर खुशी-खुशी कई बार उपस्थिति दर्ज करा चुके हैं।

 शाहरुख का नया शो  'इंडिया पूछेगा सबसे शाणा कौन' नये चैनल एंड टीवी पर दिखाया जायेगा।

अब देखना है कि शाहरुख अपने इस शो से क्या कोई कमाल कर पाते हैं या नहीं?

Sunday, 1 March 2015

जैकलीन के इंस्टाग्राम पर 10 लाख फॉलोअर्स

जैकलीन के इंस्टाग्राम पर 10 लाख फॉलोअर्स
बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज ने सोशल नेटवर्किंग साइट ‘इंस्टाग्राम’ पर नया  रिकॉर्ड कायम कर लिया है।
 फोटोज़ शेयर करने वाली सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को फॉलो करने वाले लोगों की संख्या लाखों में पहुंच कर 10 लाख के करीब  हो गयी है। 
आपको बता दें कि ट्विटर पर उनके लगभग 17.4 लाख फॉलोवर हैं।
  हालही में रिलीज़ हुई जैकलीन की फिल्म रॉय के बाद अब जैकलीन इंस्टाग्राम पर भी छा गई हैं।
  श्रीलंकाई मूल की जैकलीन इंस्टाग्राम पर हमेशा सक्रिय  रहती हैं और अपनी तस्वीरें इस साइट पर साझा करती रहती हैं।
 उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पेज पर तस्वीरों के एक कोलाज के साथ दस लाख प्रशंसकों की खुशी जताई है।  
अब देखना है कि जैकलीन दूसरे और कौन से रिकॉर्ड अपने नाम करतीं हैं।