![]() |
| मीका ने डॉक्टर को जड़ा थप्पड़ |
दिल्ली के इंद्रपुरी इलाके में हो रहे एक लाइव कार्यक्रम में मीका सिंह ने ऑडियंस के बीच में से डॉक्टर को मंच पर बुलाया और कुछ देर बहस के बाद मीका ने उन्हें जोर का तमाचा जड़ दिया।
आरोप है कि जिस डॉक्टर को मीका ने थप्पड़ जड़ा है, वह भीड़ से मीका की ओर मिडिल फिंगर दिखा कर अभद्र इशारा कर रहा था।
इस
पूरे कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली आप्थमालजीकल सोसाइटी कर रहा था।
फिलहाल मीका के खिलाफ इंद्रपुरी थाने में मामला दर्ज
करा दिया गया है।

No comments:
Post a Comment