![]() |
| "हेरी फेरी 3" में नज़र आयेंगे अभिषेक |
अभिषेक अपनी आने वाली कॉमेडी फिल्म "हेरी फेरी" के तीसरे सीक्कवल की तैयारी में हैं।
जिसकी शूटिंग अभिषेक ने शुरू कर दी हैं।
हाल ही में टि्वटर के माध्यम से उन्होंने जानकारी देते हुए लिखा "आज हमने हेराफेरी की पहले दिन शूटिंग की"।
आपको बता दें की फिल्म के पहले सीक्कवल में धमाल मचाने वाले अक्षय इस फिल्म में नहीं होगें लेकिन आपको इस फिल्म में जॉन और अभिषेक की कैमेस्ट्री जरूर देखने को मिलेगी।
अब देखना बस इतना ही है कि हेरा फेरी 1,2 की तरह ही हेरा फेरी 3 अपना कमाल दिखा पाती है कि नहीं।

No comments:
Post a Comment