Friday, 10 April 2015

लंबे समय के बाद ब्लेक विडो को मिली रिलीज़ की अनुमति

Poster of "Black widow"
Poster of "Black widow"
ब़ॉलीवुड की फिल्म ब्लेक विडो को दो साल के इंतजार के लिये रिलीज करने की अनुमति मिल गई है।

फिल्म ब्लेक विडो दो साल से केंद्रीय फिल्म प्रमाण बोर्ड (सीबीएफसी) से हरी झंडी मिलने का इंतजार कर रही थी।

ऐसे में नवोदित फिल्मकार दिनकर राव काफी परेशान थे, अब उनकी ये उम्मीदों को पूरा होने का वक्त आ गया है।


 दिनकर ने बताया, मुझे सेंसर बोर्ड का सामना करना पड़ा।

 मैंने इस फिल्म को हरी झंडी दिलाने के लिए दो साल तक संघर्ष किया है।

शुरुआत में पुनरीक्षण समिति को इस फिल्म में कोई खामी नहीं दिखी, लेकिन अपर आयुक्त ने इसे देखने के बाद इस पर रोक लगा दी।

यह फिल्म मई में रिलीज हो सकती है।

No comments:

Post a Comment