लगभग 17 साल से चल रहे आर्म्स एक्ट मामले में सलमान खान गुरुवार को अदालत में पेश हो सकते हैं। कोर्ट की ओर से सलमान को पेश होने के निर्देश दिए गए हैं। इस दिन सलमान खान का बयान होगा। उसके बाद आखिरी बहस होगी। बहस के बाद इस मामले का फैसला आने की उम्मीद है।
वर्ष 1998 में जोधपुर में अपनी फिल्म हम साथ-साथ हैं की शूटिंग के दौरान सलमान खान पर तीन अलग-अलग स्थान पर हिरण का शिकार करने के आरोप लगे। उनकी गिरफ्तारी हुई और उनके कमरे से पुलिस ने एक पिस्टल व राइफल भी बरामद की। उनके गन लाइसेंस में भी खामियां पाई गई थीं। इसके बाद सलमान के खिलाफ आर्म्स एक्ट में भी अलग से मामला दर्ज किया गया।

No comments:
Post a Comment