बच्चों के टैलेंट हंट प्रोग्राम "इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज" के दूसरे संस्करण में स्वस्ति नित्या विजयी हुयी हैं.
इस कार्यक्रम में 16 प्रतिभागियों ने भाग लिया. बिहार के भागलपुर की 11 वर्षीय स्वस्ति के बहुआयामी अभिनय ने सभी का भरपूर मनोरंजन किया.
इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज की विजेता के रूप में स्वस्ति को ट्राफी के अलावा पांच लाख रपये का चैक भी दिया गया.

No comments:
Post a Comment