Tuesday, 8 March 2016

सोनम कपूर ने लॉन्च किया स्वरा भास्कर का पोस्टर

Swara bhaskar

अभिनेत्री सोनम कपूर ने कल वूमंस डे के मौके पर रांझणा फिल्म की को स्टार स्वरा भास्कर की फिल्म 'निल बत्ती सन्नाटा' का पहला पोस्टर लॉन्च किया है. 'निल बत्ती सन्नाटा' फिल्म के डायरेक्टर अश्विनी इयर तिवारी है. 

फिल्म की कहानी एक स्वीट और प्यारी सी बेटी और माँ के बीच रिलेशन को बताया है. 'निल बत्ती सन्नाटा' फिल्म में स्वरा भास्कर मुख्य में दिखाई देंगी. इस फिल्म में स्वरा के साथ रतन पाठक शाह और पंकज त्रिपाठी भी मुख्य किरदार में नजर आएंगे. इस फिल्म के लिए स्वरा भास्कर को लिड रोल के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड भी मिल चूका है.

No comments:

Post a Comment