ट्विटर पर भिड़े सिद्धार्थ मल्होत्रा और KRK, क्या था मामला?
केआरके से भिडने वालों की कतार में एक और नाम शामिल हो गया है और यह नाम अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा का. कल मल्होत्रा और आलिया भट्ट ने वोग पत्रिका के नवीनतम अंक का लोकार्पण किया, जिसके कवर पेज पर दोनों ‘बीच वियर' में नजर आ रहे हैं.
इस पर केआरके ने अपमानजनक टिप्पणी करते हुए आलिया को ‘बच्ची' कह डाला जिस पर मल्होत्रा ने ऐतराज जताते हुए उन्हें ‘चुप रहने' को कहा.>>READ FULL STORY
No comments:
Post a Comment