Saturday, 27 February 2016

ट्विटर पर भिड़े सिद्धार्थ मल्होत्रा और KRK, क्या था मामला?

Tweet war

केआरके से भिडने वालों की कतार में एक और नाम शामिल हो गया है और यह नाम अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा का. कल मल्होत्रा और आलिया भट्ट ने वोग पत्रिका के नवीनतम अंक का लोकार्पण किया,
जिसके कवर पेज पर दोनों ‘बीच वियर' में नजर आ रहे हैं.

इस पर केआरके ने अपमानजनक टिप्पणी करते हुए आलिया को ‘बच्ची' कह डाला जिस पर मल्होत्रा ने ऐतराज जताते हुए उन्हें ‘चुप रहने' को कहा. >>READ FULL STORY

No comments:

Post a Comment