मलयालम फिल्मकार राजेश पिल्लई का निधन हो गया है. वह 41 साल के थे. पिल्लई के साथ काम करने वाले बहुत से कलाकार कल रात करीब पौने बारह बजे उनके निधन की खबर सुनकर अस्पताल पहुंचे. फिल्मकार को ‘वेत्ताह' फिल्म के निर्माण के दौरान निमोनिया हो गया था जिसकी वजह से उनकी हालत लगातार बिगड रही थी.
फिल्म 'वेत्ताह' के निर्माण के दौरान वह निमोनिया से भी पीड़ित हो गए, जिसके बाद उनकी स्थिति बिगड़ती चली गई. राजेश ने अपने करियर में पांच फिल्मों में काम किया है. समीक्षकों द्वारा सराही फिल्म 'मिली' और 'ट्रैफिक' बाद में तमिल और हिन्दी में भी बनाई गई.

No comments:
Post a Comment