Friday, 26 February 2016

जब ऐश के साथ ली जवानों ने सेल्फी

Aish

ऐश्वर्या राय इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सरबजीत’ की शूटिंग अटारी में कर रही थीं.

जब वहां के जवानों को इस बात की खबर हुई तो उन्होंने ऐश्वर्या से मिलने की इच्छा जाहिर की. जैसे ही ऐश्वर्या को इस बात की भनक पड़ी वो फटाफट अपना शूट खत्म कर पहुंच गईं उनसे मुलाकात करने. ऐश्वर्या को अपने पास देखकर सभी के चेहरों पर मुस्कान आ गई.

ऐश्वर्या ने जवानों के साथ थोड़ा वक्त बिताकर और उनके चेहरे पर मुस्कान लाकर अपनी फैन फॉलोइंग और बढ़ा ली है.

No comments:

Post a Comment