Saturday, 4 July 2015

एबीसीडी 3 में नहीं नज़र आयेंगे टाइगर श्रॉफ: रेमो डिसूजा

Tiger shroff- bollywords


एबीसीडी फिल्म के निर्देशक रेमो डिसूजा ने इस श्रृंखला की तीसरी फिल्म ’एबीसीडी 3’ में टाइगर श्रॉफ को लिए जाने की खबरों को गलत बताया है। 

रेमो ने अपने आगामी डांस रियल्टी शो ’डांस प्लस’ के प्रोमो शूट के मौके पर कहा, “आप पत्रकारों को गलत खबर मिली है। मैं टाइगर के साथ एक एक्शन फिल्म कर रहा हूं
, जिसकी इस महीने के अंत तक शूटिंग शुरू हो जाएगी। मैंने अभी तक ’एबीसीडी 3’ के बारे में सोचा भी नहीं है तो ऐसे में टाइगर इसमें कैसे शामिल हो सकते हैं?“ इस फिल्म का अभी कोई नाम नहीं रखा गया है।


No comments:

Post a Comment