टीम इंडिया के खिलाड़ी विराट और बॉलीवुड की अभिनेत्री अनुष्का की जोड़ी अब सबके सामने आना शुरु हो गयी है। बीती दिन दोनों मुंबई के होटल पैलेडियम में हुए वोग ब्यूटी अवॉर्ड्स में हाथों में हाथ डाले आकर्षण का केंद्र बने
हुई थे। इस दौरान अनुष्का काफी शर्मा रहीं थीं। कुछ शर्मांती हुई अनुष्का ने बातों ही बातों में विराट को अपनी बाहों में ले लिया और विराट भी उन्हें पूरा सपोर्ट कर रहे थे।
Nice couple
ReplyDelete