बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता करण जौहर ने अपने, धर्मा प्रोडक्शन की आगामी फिल्म "शानदार" की रिलीज के लिए दशहरा (22 अक्टूबर) का दिन चुना है। फिल्म में पहली बार आलिया भट्ट और शाहिद कपूर की जोडी देखने को मिलेगी। इस बात की जानकारी करण ने खुद टि्वटर पर दी। उन्होंने लिखा, ""फिल्म "शानदार" दशहरा यानी 22 अक्टूबर, 2015 को रिलीज होगी।"

No comments:
Post a Comment