Wednesday, 29 July 2015

मान्यता ने मनाया जेल में संजय दत्त का जन्मदिन

Sanjay dutt-Bollywords

बॉलिवुड के जाने माने अभिनेता संजय दत्त ने बुधवार को अपना 56 वां जन्मदिन पुणे स्थित यरवडा जेल मनाया, लेकिन इस बार वो किसी पैरोल पर बाहर नहीं बल्कि जेल में ही रहे। संजय से मिलने के लिए उनके कुछ क़रीबी दोस्तों के साथ उनकी पत्नी मान्यता दत्त उनसे मिलने के लिए पुणे स्थित यरवडा जेल पहुंचीं। संजय दत्त जो जेल मे 'आर्म्स ऐक्ट' के तहत सज़ा काट रहें हैं, बिल्कुल सामान्य नियमों के अंतर्गत ही अपनी पत्नी से मुलाकात की।

Friday, 24 July 2015

ANT MAN (Star Ratings)


रति पांडे को 'दीया और बाती हम' के लिए नहीं मिला कोई ऑफर

rati pandey bollywords

टीवी की जानी मानी अभिनेत्री रति पांडे ने उन खबरों का खंडन किया है जिसमें टीवी शो 'दीया और बाती हम' में उनको लिए जाने की बात की गई थी।
एक्ट्रेस ने कहा 'मैंने पढ़ा और देखा कि कई वेबसाइट और टीवी चैनल्स पर यह खबर है। मुझे नहीं पता कि आखिर क्या चल रहा है। मुझसे किसी ने भी इस तरह के रोल के लिए कोई बात नहीं की है।'

Thursday, 23 July 2015

Anushka ने सबके सामने किया Virat को हग

ANUSHKA BOLLYWORDS

टीम इंडिया के खिलाड़ी विराट और बॉलीवुड की अभिनेत्री अनुष्का की जोड़ी अब सबके सामने आना शुरु हो गयी है। बीती दिन दोनों मुंबई के होटल पैलेडियम में हुए वोग ब्यूटी अवॉर्ड्स में हाथों में हाथ डाले आकर्षण का केंद्र बने

Tuesday, 21 July 2015

शाहरुख खान दिखेंगे रोहित की 'दिलवाले' में स्टंट करते

shahrukh khan bollywords

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शाहरुख खान, रोहित शेट्टी के निर्देशन की 'दिलवाले' में कार स्टंटस करते नजर आएंगे।

शाहरुख इस वक्त बुल्गारिया में इसकी शूटिंग कर रहे हैं। उन्होंने एक्शन दृश्यों को सफल बनाने के लिए फिल्म से जुड़े लोगों को ट्विटर पर धन्यवाद भी किया है।
किंग खान (49) ने ट्विटर पर लिखा,

Saturday, 4 July 2015

एबीसीडी 3 में नहीं नज़र आयेंगे टाइगर श्रॉफ: रेमो डिसूजा

Tiger shroff- bollywords


एबीसीडी फिल्म के निर्देशक रेमो डिसूजा ने इस श्रृंखला की तीसरी फिल्म ’एबीसीडी 3’ में टाइगर श्रॉफ को लिए जाने की खबरों को गलत बताया है। 

रेमो ने अपने आगामी डांस रियल्टी शो ’डांस प्लस’ के प्रोमो शूट के मौके पर कहा, “आप पत्रकारों को गलत खबर मिली है। मैं टाइगर के साथ एक एक्शन फिल्म कर रहा हूं

Friday, 3 July 2015

'रॉक ऑन टू' के लिए रॉक संगीत सीख रहीं श्रद्धा कपूर

Bollywords-shradha kapoor

बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर अपनी आगामी फिल्म 'रॉक ऑन टू' के लिए रॉक संगीत की प्रशिक्षण ले रही हैं. 
 श्रद्धा कपूर ने अपने संगीत की शुरुआत फिल्म 'एक विलेन' में 'गलियां' गाने से की थी और बाद में विशाल भारद्वाज की 'हैदर' को अपनी आवाज दी थी.