Cannes International Film Festival की शुरुआत 1946 में फ्रांस के Cannes शहर में हुई थी। इस वार्षिक फिल्म उत्सव में दुनियां भर से हर तरह की नयी फिल्मों को दर्शाया जाता है। इस बार के 2014 Cannes International Film Festival 14 may - 25 may 2014 तक हुऐ। न्यूजिलेंड के फिल्म निर्देशक जैन केम्पियन इस बार के 2014 Cannes International Film Festival के President of the Jury रहे।
इस फिल्म उत्सव में दुनिया के 16 देश भाग लेते हैं। Cannes International Film Festival में रेड कार्पेट एक रिवाज़ है जहां हर देश के अभिनेता व अभिनेत्रियों को फैशनेबिल कपड़े पहन के रेड़ कार्पेट पर जाना होता है जहां दुनिया भर से आये फोटोग्राफर उनकी फोटो लेते हैं । इस फिल्म उत्सव की एक और खास बात है कि अगर आपके पास invitation है और आपने अच्छे कपड़े नहीं पहने तो आपको entry नहीं मिलेगी। साथ ही साथ सभी पत्रकारों के भी सूट पहनकर आने को कहा जाता है। तभी वो प्रेस एरिया में जा सकते हैं।
आपने 2014 Cannes International Film Festival के रेड़ कार्पेट की पिक्स को नेट पर देख ही लिया होगा।

No comments:
Post a Comment