Sunday, 5 October 2014

आलिया भट्ट एक भारतीय अभिनेत्री

आलिया भट्ट एक भारतीय अभिनेत्री और मॉडल हैं। उन्होंने करण जौहर की रूमानी-हास्य फ़िल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर (२०१२) से हिन्दी फ़िल्मों में पदार्पण किया। इसके बाद उन्होंने 
इम्तियाज़ अली की फ़िल्म हाईवे और टू स्टेट्स और हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया में अभिनय किया।
आलिया भट्ट का जन्म १५ मार्च १९९३ को भारतीय फ़िल्म निर्देशक महेश भट्ट और अभिनेत्री सोनी राज़दान के घर में हुआ। उनके पिता गुजराती मूल के हैं जबकि उनकी माँ जर्मन मूल की कश्मीरी हैं। भट्ट के एक बहन शाहीन (जन्म १९८८) और दो सौतेले सहोदर पूजा भट्ट और राहुल भट्ट हैं। अभिनेता इमरान हाशमी और निर्देशक मोहित सूरीउसके फुफेरे भाई हैं जबकि फ़िल्म निर्माता मुकेश भट्ट उनके चाचा हैं। भट्ट ने जमनाबाई नरसी स्कूल से अपनी शिक्षा प्राप्त की।

No comments:

Post a Comment